4 साल के बच्चे ने किया पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब, गुस्से में ले ली मां की जान

राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 33 साल की एक महिला की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई कि उसके चार साल के बच्चे ने पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Fashion Blogger Murder Case

पड़ोसी के घर के बाहर बच्चे ने किया पेशाब, गुस्से में ले ली मां की जान( Photo Credit : न्यूज नेशन)

राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 33 साल की एक महिला की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई कि उसके चार साल के बच्चे ने पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी भी एक नाबालिग है. मामला उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के अमन विहार का है. जहां सावित्रि राणा नाम की महिला पर पड़ोसी के घर रहने वाले एक नाबालिग ने कई उस्तरे से वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले मृतका के चार साल के बेटे में पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद में नाबालिग भी शामिल था. इसके बाद पड़ोसियों और दुकानदारों ने झगड़ा खत्म करा दिया. 11 अगस्त की रात 11 बजे बजे नाबालिग ने महिला पर उस्तरे से हमला कर दिया. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला ने दम तोड़ दिया.

Source : News Nation Bureau

Murder delhi-police Crime news
      
Advertisment