खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के केस में कोच को मिली 180 साल की सजा

स्टीफन के वकील ने उनके लिए 20 साल की सजा की बात कही थी और इसके पीछे दलील थी कि वह अब समाज के लिए खतरा नहीं हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के केस में कोच को मिली 180 साल की सजा

खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के केस में कोच को मिली 180 साल की सजा

अमेरिका के यूथ बास्केटबाल कोच को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण अमेरिकी जिला अदालत ने 180 साल जेल की सजा सुनाई है. 43 साल के ग्रेग स्टीफन को कई वर्षो तक 400 लड़कों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन आईओवा ब्रैनस्टोमर्स में एलिय यूथ प्रोग्राम चलाते हैं. उन्होंने लड़कों को कपड़े उतारते हुए होटल में या अपने दो निवासों में सोते समय कैमरे में रिकार्ड किया. 

Advertisment

स्टीफन के वकील ने उनके लिए 20 साल की सजा की बात कही थी और इसके पीछे दलील थी कि वह अब समाज के लिए खतरा नहीं हैं. उनके विरोधी वकील ने इस पर तर्क करते हुए कहा कि स्टीफन ने खुद 13 बच्चों के निजी अंगों को छूने की बात को कबूला है.

और पढ़ें: Mumbai T20 League: आईपीएल के बाद शुरू होगी यह लीग, इतने में बिके सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर

एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वह कई वर्षो तक चुप रहा क्योंकि स्टीफन का ताल्लुक उसके कॉलेज की फुटबाल टीम से भी था.

जिला न्यायाधीश सी.जे. विलियम्स ने कहा, 'जो नुकसान स्टीफन ने बच्चों का किया है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती.'

और पढ़ें: IPL12: दिल्ली के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाने के बाद जानें क्या बोले रियान पराग

स्टीफन ने कहा है कि उनको इस बात का पछतावा रहेगा कि एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों को अब नजरअंदाज किया जाएगा. इस पर विलियम्स ने पलटवार करते हुए कहा कि जो उन्होंने बच्चों के साथ किया उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दिया जाना चाहिए तभी उन्हें सही पछतावा होगा. 

Source : IANS

pornography charges 180 years in federal prison coach Greg Stephen Sexual Exploitation youth basketball coach
      
Advertisment