ग्रेटर नोएडा में पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी जितेंद्र मान की हत्या

पुलिस ने बताया कि जीतेंद्र मान ने कई जूनियर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा में पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सिंग खिलाड़ी जितेंद्र मान की हत्या

जीतेंद्र मान (फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में 27 साल के मुक्केबाज की शुक्रवार को हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसके शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि जीतेंद्र मान ने कई जूनियर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।

मान के दोस्त प्रीतम टोकस और परिवार के कुछ सदस्य जब जेटा सेक्टर-3 के एवीजे हाइट्स स्थित फ्लैट में अपराह्न दो बजे पहुंचे, तो उन्होंने मान को मृत पाया। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीती ने बताया, 'चोटिल होने के कारण मान पिछले सात माह से मुक्केबाजी नहीं कर रहे थे। वह जिम प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे थे और दो दिन से जिम भी नहीं गए थे। उनका फोन भी बंद था।'

और पढ़ें: दिल्ली: 2017 में देश की राजधानी में 12 प्रतिशत बढ़ी अपराध की घटनाएं, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

मान का परिवार दक्षिण दिल्ली के मुनीरका में रहता है। उन्हें कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ और इसके बाद वे टोकस को लेकर फ्लैट में आए।

सुनीती ने कहा कि फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था। परिजनों ने जोर लगाकर दरवाजा खोला और मान को खून में लथपथ पाया। 

मान की हत्या दो दिन पहले हुई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज टोकस ने बताया, 'हरियाणा के रहने वाले मान ने उज्बेकिस्तान, क्यूबा, फ्रांस, रूस और अन्य देशों में जूनियर मैचों में हिस्सा लिया था। वह राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन थे और दिल्ली के लिए खेलते थे।'

बिहार में जहरीली चाय पीने से परिवार के 3 लोगों की मौत

Source : IANS

Jitendra Mann Greater Noida boxer
      
Advertisment