पूर्व डीआईजी की बेटी से कथित रूप से छेड़छाड़, ग्रेटर नोएडा से आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) की बेटी का कथित रूप से शोषण करने के आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पूर्व डीआईजी की बेटी से कथित रूप से छेड़छाड़, ग्रेटर नोएडा से आरोपी गिरफ्तार

(सांकेतिक चित्र)

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) की बेटी का कथित रूप से शोषण करने के आरोपी को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पीड़िता के साथ मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में बीटा-2 सेक्टर में उसके कॉलेज के बाहर मंटू नाम के आरोपी ने छेड़छाड़ की थी. मंटू पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: घर से चॉकलेट लेने निकला था मासूम बच्चा, 3 दिन बाद जला हुआ मिला शव

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लड़की ने तुरंत पुलिस को बुलाया और एक पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) मौके पर पहुंच गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.' 

पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज कर दिया है.

Police molestation teasing Crime news DIG
      
Advertisment