नाबालिक पर अधेड़ उम्र महिला लुटा बैठी दिल! जबरन रचा ली शादी

Forced Marriage: बताया जा रहा है कि 32 साल की महिला का दिल 16 साल के नाबालिक पर आ गया जिसके बाद सरपंच के साथ मिलकर उसने साजिशन शादी भी रचा ली. प्रशासन पुलिस को इसकी भनक लगी तो महिला नाबालिक को लेकर फरार हो गई.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Forced Marriage

Forced Marriage( Photo Credit : Pexels)

Forced Marriage: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सिंगरौली से अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. मामले में एक अधेड़ उम्र की महिला ने अपने से आधी उम्र के नाबालिक से जबरन शादी रचाई. बताया जा रहा है कि 32 साल की महिला का दिल 16 साल के नाबालिक पर आ गया जिसके बाद सरपंच के साथ मिलकर उसने साजिशन शादी भी रचा ली. प्रशासन पुलिस को इसकी भनक लगी तो महिला नाबालिक को लेकर फरार हो गई.

Advertisment

नाबालिक के पिता ने की शिकायत
महिला ने सरपंच के साथ मिलकर जब जबरन शादी रचाई तो नाबालिक के पिता ने इसकी शिकायत की. नाबालिक के पिता शिकायत लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग और बाल अधिकार संरक्षण आयोग पहुंचे. जिसके बाद आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने आरोपी महिला और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. 

ये भी पढ़े: आगरा : ताजमहल की मस्जिद में नमाज पढ़ते 4 टूरिस्ट गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नाबालिक को लेकर फरार
एफआईआर के बाद से ही महिला परिजनों के साथ नाबालिक को लेकर फरार है. महिला को खोजने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. माना जा रहा है कि महिला ने नाबालिक को कहीं बंधक बना कर रखा है. बाल आयोग ने मामले में हुई शादी को अमान्य करने के निर्देश भी दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला एक तलाकशुदा है उसने सरपंच के सामने बात रखी कि नाबालिक उसे बुरी नजर से घूरता है. जिसके बाद जबरन शादी हुई थी. 

HIGHLIGHTS

  • सरपंच के साथ मिलकर रची साजिश
  • नाबालिक से की डरा- धमका कर शादी
  • नाबालिक के पिता ने मामले की शिकायत की
Crime news MP Top Crime news Crime Marriage News forced marriage
      
Advertisment