दिल्ली: मानसरोवर पार्क में एक ही परिवार की 4 महिला समेत पांच की हत्या

दिल्ली में शनिवार की सुबह एक भयानक घटना सामने आई है। दिल्ली के शाहदरा के मानसरोवर पार्क में 5 लोगों के शव मिले हैं जिसमें चार महिलाएं हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्ली: मानसरोवर पार्क में एक ही परिवार की 4 महिला समेत पांच की हत्या

शाहदरा के मानसरोवर पार्क में 4 महिला समेत 5 शव बरामद (एएनआई)

दिल्ली के शाहदरा इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां मानसरोवर पार्क में एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 5 लोगों का शव बरामद हुआ है।

Advertisment

शाहदरा जिला पुलिस को सूचना मिली कि बंद हो चुकी जिंदल ऑयल मिल के अंदर बने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चार महिलाओं की हत्या कर दी गई। घर के बाहर तैनात गार्ड की भी हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने कहा, 'जिंदल परिवार की चार महिलाएं शहादरा के मानसरोवर पार्क स्थित अपने घर में मृत पाई गईं।'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घर में किसी ने जबरन प्रवेश नहीं किया और न ही कोई कीमती सामान चोरी हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी पहले बंद हो चुकी इस मिल के मालिक सात भाई हैं। उन्हीं में से एक भाई के परिवार की चार महिलाओं की हत्या की गई है। शवों की पहचान उर्मिला 65, संगीत गुप्ता 43, नुपूर जिंदल 35, अंजलि जिंदल 33, राकेश 50 (गार्ड) के रुप में हुई है।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह है यह तत्काल साफ नहीं हो पाया है। लेकिन अंदेशा जताया जा रहा है कि इसके पीछे संपत्ति विवाद हो सकता है।

और पढ़ेंः बेटी बचाओ: जबलपुर में 6 साल की मासूम की बलात्कार के बाद हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला शव

Source : News Nation Bureau

shahdra murder Mansarovar Park Murder Delhi Murder Five murder in Delhi
      
Advertisment