/newsnation/media/post_attachments/images/crime20-firing-5-25.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली के पॉश इलाके कनॉट प्लेस में एक बेहद हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. दरअसल, आज दोपहर कनॉट प्लेस के एक कॉफी रेस्टोरेंट में गोली चलने की घटना से लोगों में डर का माहौल बन गया है. पुलिस के मुताबिक दोपहर 1 बजे के करीब एक अज्ञात शख्स कॉफी हाउस में आया. उसके पास उसकी लाइसेंसी पिस्टल थी. हालांकि अज्ञात शख्स ने गोली किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से नहीं चलाई बल्कि पिस्तौल अचानक गिरने से गोली चल गई.
DCP New Delhi: A call was received regarding an incident of firing inside a coffee house at Connaught Place today. During inquiry it was revealed that a man had come for coffee. He was carrying a licensed weapon which fell down & there was accidental firing. No injuries reported.
— ANI (@ANI) April 4, 2019
यह भी पढ़ें: दिल्ली में इस 'मर्दानी' ने बाइक सवार लुटेरों को चटाई धूल
राहत की बात यह है कि गोली किसी को भी लगी नहीं. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. मामला पुलिस के सामने आते ही दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई और तुरंत मामले में जांच शुरु कर दी है. Deputy Commissioner of Police ने बताया कि कॉफी हाउस में गोली चलने की सूचना उन्हें फोन कॉल के माध्यम से मिली. पूछताछ के दौरान पता चला कि एक शख्स कॉफी पीने के लिए कॉफी रेस्टोरेंट में आया था, जिसके पास लाइसेंसी पिस्तौल थी जिसके गिरने से अचानक गोली चल गई.
यह भी पढ़ें: इतनी सी बात पर देहरादून में सीनियर्स ने बेरहमी से मार डाला मासूम को
हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
Source : News Nation Bureau