/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/14/53-Priya-prakash.jpg)
एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश (फाइल)
सोशल मीडिया में हर किसी के दिल पर राज करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हैदराबाद में मुस्लिम युवकों ने फलकनुमा पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
इस एफआईआर में मानिकया मलराया पूवी गाने के मेकर्स के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए गए मुस्लिम युवकों ने पुलिस को बताया कि इस गाने ने मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत की हैं।
और पढ़ें: उमा भारती ने कहा, आजादी के बाद पाकिस्तानी हमले के दौरान नेहरू ने RSS से मांगी थी मदद
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि इस मूवी 'ओरु अदार लव' का गाना 'मनिकया मलराया पूवी' का अंग्रेजी अनुवाद करते हैं तो यह प्रोफेट की बेज्जती करता है।
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं प्रिया
प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल हुईं हैं। वे एक मलयालम एक्ट्रेस हैं और आने वाली 3 मार्च को रिलीज हो रही मूवी 'ओरु अदाल लव' से डेब्यू करने जा रही हैं।
यहांं देखिए प्रिया प्रकाश का वायरल वीडियो
This video 📹 has taken the social media by storm.. Couldn't stop myself from sharing this one❤️ .. Lovely.. 👌 #Valentinesweek#PromiseDay#ValentinesDay#Lovepic.twitter.com/wogFtFH5HX
— Souvik Paul 🇮🇳 (@iamsouvikpaul) February 11, 2018
और पढ़ें: गाड़ी पर लिखा है 'विधायक', इसलिए बीजेपी नेता के बेटे ने टोल कर्मचारी को पीट दिया
Source : News Nation Bureau