उत्तर प्रदेश के बदायूं पुलिस ने कथित बलात्कार के केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार किया है।
पुलिस के अनुसार औरंगाबाद के तप्पा गांव में एक पिता ने अपनी ही 11 साल की बेटी के साथ कथित बलात्कार किया। पीड़ित मासूम ने इस बात की जानकारी अपने अंकल को दी।
बच्ची के अंकल ने बाकी गांव के लोगों के साथ मिलकर पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बच्ची के लिए भी हॉस्पिटल भेजा है जहां पर उसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
और पढ़ें: फेसबुक पर ढूंढी चोरी हुई साइकिल, फिर चोर को ऐसे दिया चकमा
और पढ़ें: लाल किला को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, अब आया पुलिस की गिरफ्त में
Source : News Nation Bureau