संभल: पिता ने ही सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, वजह कर देगी हैरान

उत्तर प्रदेश के संभल में 11 जून को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. संभल पुलिस ने बताया कि 11 जून को रविंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं...

उत्तर प्रदेश के संभल में 11 जून को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. संभल पुलिस ने बताया कि 11 जून को रविंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Sambhal news

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश के संभल में 11 जून को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. संभल पुलिस ने बताया कि 11 जून को रविंद्र नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें मृतक के पिता और उसका भाई भी शामिल है. ये हत्या मृतक के पिता ने ही कराई थी. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक अपने छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि जमीन का हिस्सा बड़े बेटे को न देना पड़े, क्योंकि वो जमीन बेचना चाहता था, इसलिए पिता ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करा दी.

Advertisment

11 जून को हुई थी हत्या

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें रविंद्र नाम के व्यक्ति का शव मिला. मामले की जांच में पता चला कि रविंद्र के पिता ने इसकी हत्या करवाई थी. हमने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है जिनको हत्या करने के लिए 2 लाख रुपये दिए गए थे. एसपी चक्रेश मिश्रा ने आगे बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक अपने छोटे भाई की पत्नी पर गलत नज़र और अश्लील हरकत करता था. इसलिए दोनों ने मिलकर इसको मारने का प्लान बनाया. पिता समेत 6 अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. 

हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हत्यारोपी पिता और भाई ने जमीन के लालच में रविंद्र की हत्या कराई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविंद्र अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था, जिसे देना न पड़े, इसके लिए रविंद्र को रास्ते से हटा दिया गया. बहरहाल, असली मामला क्या है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.

HIGHLIGHTS

  • पिता ने कराई बेटे की हत्या
  • जमीन बेचने की जिद बनी वजह
  • पिता-पुत्र समेत 6 लोग गिरफ्तार
up-police Crime UP Police action Sambhal पुत्र की हत्या
      
Advertisment