ग्रेटर नोएडा: मवेशी चोरी करने के दौरान बदमाशों-ग्रामीणों में फायरिंग, किसान की मौत

किसान के परिवार वालों ने इन चोरों को देख लिया और चारों ओर से घेर लिया. चोरी का विरोध करने पर किसानों और चोरों के बीच झड़प हुई तबतक गांव के कई और किसान मौके पर पहुंच गए.

किसान के परिवार वालों ने इन चोरों को देख लिया और चारों ओर से घेर लिया. चोरी का विरोध करने पर किसानों और चोरों के बीच झड़प हुई तबतक गांव के कई और किसान मौके पर पहुंच गए.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा: मवेशी चोरी करने के दौरान बदमाशों-ग्रामीणों में फायरिंग, किसान की मौत

File Pic

ग्रेटर नोएडा में पशुओं की चोरी करने आए चोरों की ग्रमीणों से भिड़ंत हो गई. चोरों ने खुद को ग्रामीणों से घिरता देख फायरिंग कर दी. इस झड़प में एक चोर और एक किसान की मौत हो गई है. मामला ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली का है जहां खुर्शीदपुर गांव में देर रात चोरों का झुंड पशुओं की चोरी के इरादे से पहुंचा. थोड़ी ही देर में किसान के परिवार वालों ने इन चोरों को देख लिया और चारों ओर से घेर लिया. चोरी का विरोध करने पर किसानों और चोरों के बीच झड़प हुई तबतक गांव के कई और किसान मौके पर पहुंच गए.

Advertisment

अपने आप को चारों ओर से घिरता देख चोरों ने फायरिंग कर दी जिसमें एक किसान की मौत हो गई. इस दौरान एक गोली एक चोर को भी लग गई जिसके चलते मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई बाकी चोर मौका ए वारदात से भागने में कामयाब रहे. पिछले कई दिनों से गांव में पशु चोरी की हो रही थी घटनाएं, जिससे ग्रामीण पहले ही सतर्कता बरतते हुए जाग रहे थे. थोड़ी ही देर में गांव में पुलिस की कई टीमें पहुंच गई खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

one Thief Killed Thiefs killed Farmer Cattle Thief Greater Noida Farmer dead Crime news Firing in Greater Noida
Advertisment