Advertisment

मशहूर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, विवादों से रहा है गहरा नाता

. जांच में पता चला है कि विदेश में उसके संबंध पाकिस्तानी एजेंट और चाइनीज एजेंट से थे. जो युवाओं को बंधक बना लेते थे.

author-image
Prashant Jha
New Update
boby

मशहूर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मशहूर यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी NIA की उसके घर और ऑफिस पर छापेमारी के बाद हुई है. रेड के दौरान NIA की टीम ने संदिग्ध कागज़ात और नकदी भी बरामद की है. बॉबी कटारिया पर आरोप है कि वो बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देता था. युवाओं से मोटी रकम वसूलता था. विदेश में युवाओं से गैर कानूनी काम कराता था. उस पर विदेश में बंधक बनाकर मारपीट करने का भी आरोप लगा है. जांच में पता चला है कि विदेश में उसके संबंध पाकिस्तानी एजेंट और चाइनीज एजेंट से थे. जो युवाओं को बंधक बना लेते थे.

मामले का खुलासा तब हुआ जब यूपी के रहने वाले दो युवा किसी तरह लाओस में उनके चंगुल से निकलकर भारतीय दूतावास पहुंचे और फिर भारत वापस आए. जिसके बाद मामला पुलिस और NIA तक पहुंचा. बॉबी कटारिया ने गुरुग्राम के सेक्टर-109 में आलीशान ऑफिस बना रखा था...जहां वो सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को जाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाता था. युवकों का आरोप है कि बॉबी कटारिया ने उनसे विदेश भेजने के लिए 4 लाख रुपये लिए थे. युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 370 , 420 और 323 के तहत मामला दर्ज कर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 20 हजार रुपए नगद बरामद किए और 4 मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है.

कटारिया पर 7 केस दर्ज

बॉबी कटारिया पर पर गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में 7 केस पहले से दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसलिए उसके खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी की जा रही है. बॉबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता रहा है...कभी वो शराब पीकर सड़क पर गाड़ियों को रोक कर traffic जाम करता दिखा है तो कभी प्लेन में स्मोकिंग करते उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है...

कटारिया पर कबूतरबाजी का आरोप

वहीं, देहरादून में तो उसने बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पी और दादागीरी दिखाई थी, जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. अब बॉबी कटारिया पर कबूतरबाजी का आरोप लगा है, जिसमें पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश भी कर रही है कि अब तक उसके कितने युवकों को विदेश भेजा है.

Source : News Nation Bureau

famous youtuber Bobby Kataria news Bobby Kataria famous youtuber bobby kataria
Advertisment
Advertisment
Advertisment