बिहार बोर्ड आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार के बाद पुलिस ने उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संजय नाम के एक शख्स ने गणेश के एडमिशन करवाने और फर्जीवाड़े में साथ दिया था।
इससे पहले शनिवार को पटना पुलिस ने गणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसी बीच पुलिस ने संजय को पुलिस ने मुसल्लहपुर हाट से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गणेश को फार्म भरवाने में संजय ने ही मदद की थी।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर गणेश को फर्जी उम्र सर्टिफिकेट कैसे मिला है। पुलिस ने जब गणेश के पुराने रिकॉर्ड्स खंगाले तो कुछ और मामले भी सामने आए।
पुलिस ने बताया कि साल 2013 में गिरिडीह में एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से पैसा लेकर भागने का भी आरोप लगा है।
और पढ़ें: दाह-संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, पिता ने नाले में बहा दी बेटी की लाश
पुलिस ने इस मामले में जिस स्कूल से गणेश ने एग्जाम दिए थे उसके प्रिंसिपल को भी आरोपी बनाया है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को गणेश को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस संजय के बारे में भी पूरी पड़ताल कर रही है। संजय के शिक्षा विभाग से संबंधों की भी पड़ताल की जा रही है।
और पढ़ें: आजमगढ़ में 6 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, खून से लथपथ मिली मासूम
Source : News Nation Bureau