logo-image

असम में वायुसेना की वर्दी में फर्जी कर्मचारी लगा रहे थे गश्त, 11 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार अजारा थाने की टीम ने इन लोगों को हवाई अड्डे के समीप फौजी वर्दी में पाया. गुवाहाटी पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘उनकी आवाजाही से संदेह उत्पन्न हुआ और उ

Updated on: 18 Nov 2020, 05:36 PM

गुवाहाटी:

असम के गुवाहाटी में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ये लोग वायुसेना की वर्दी में थे. लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीप मंगलवार को वायुसेना के कर्मी के भेष में कथित रूप से गश्त कर रहे कम से कम 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार अजारा थाने की टीम ने इन लोगों को हवाई अड्डे के समीप फौजी वर्दी में पाया. गुवाहाटी पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘उनकी आवाजाही से संदेह उत्पन्न हुआ और उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया.

हमने सभी को फर्जी पाया. हमने एक वाहन और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं.’ बरुआ ने बताया कि उनमें एक भोपाल का बीडीएस छात्र है और उसने बाकी 10 लोगों को वायुसेना के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के जाली नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र जारी किये थे और उन सभी को हवाई अड्डा क्षेत्र में गश्ती के लिए लाया गया था, जहां बोरझार वायुसेना स्टेशन भी है. उन्होंने कहा, ‘हमने एक मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है.’