जम्मू एवं कश्मीर में फर्जी जीएसटी, ई-बिलिंग गिरोह का भंडाफोड़

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक अंतर्राज्यीय फर्जी जीएसटी और ई-बिलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया.

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक अंतर्राज्यीय फर्जी जीएसटी और ई-बिलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू एवं कश्मीर में फर्जी जीएसटी, ई-बिलिंग गिरोह का भंडाफोड़

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को एक अंतर्राज्यीय फर्जी जीएसटी और ई-बिलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. एक अधिकारी ने कहा कि गिरोह करोड़ों रुपयों का गबन कर चुका है. जम्मू एवं कश्मीर बिक्री कर विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को 40 लाख रुपये के सामान ले जा रहे एक वाहन को जब्त कर लिया और उस सामान की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और ई-बिलिंग दस्तावेज फर्जी पाए गए.

Advertisment

प्रवक्ता ने कहा, 'यह गिरोह अप्रैल 2018 से संचालित था। यह फर्जी जीएसटी दस्तावेज तथा फर्जी ई-बिल्स दस्तावेज बनाने का काम करता था.'

और पढ़ें: शक में हैवान बना प्रेमी, नाबालिग प्रेमिका को नग्न कर ब्लेड से किया हमला

उन्होंने कहा कि गिरोह की संचालक महिला एंटरप्राइजेज, महिला गारमेंट्स और ए.आर. इलेक्ट्रिकल्स के मालिक दिल्ली निवासी राजीव भाटिया के रूप में हुई और यह घोटाला पी.के. ट्रेडर्स, संतोष ट्रेडर्स, रवीश ट्रेडर्स, खान एंटरप्राइजेज और महिला ट्रेड मार्ट नाम के फर्जी जीएसटी धारकों के नाम से चल रहा था.

बिक्री कर विभाग ने आगे की जांच के लिए यह मामला केंद्रीय उत्पाद शुल्क और खुफिया के महानिदेशक को भेज दिया है.

Source : IANS

Jammu and Kashmir GST e billing fake GST
Advertisment