logo-image

Online Scam: गाजियाबाद से विदेशियों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाले 9 गिरफ्तार

Fake Call center busted in Ghaziabad, 9 arrested in cheating Americans: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो अवैध तरीके से चलाया जा रहा था और अमेरिकियों से ऑनलाइन ठगी के काम में मशगूल था. गाजियाबाद पुलिस ने...

Updated on: 19 Dec 2022, 11:59 PM

highlights

  • गाजियाबाद क्राइम ब्रांच का बड़ा कारनामा
  • ऑनलाइन ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़
  • फेक कॉल सेंटर से 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद:

Fake Call center busted in Ghaziabad, 9 arrested in cheating Americans: गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो अवैध तरीके से चलाया जा रहा था और अमेरिकियों से ऑनलाइन ठगी के काम में मशगूल था. गाजियाबाद पुलिस ने छापेमारी कर इस गैंग का भंडाफोड़ किया है. और 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि वो अपने काम को वायरस के जरिए अंजाम देते थे, इसके अलावा वो सभी लोग कम पढ़े लिखे थे. लेकिन ट्रेनिंग के बाद वो अमेरिकियों को ठगने में उस्ताद बन चुके थे.

ईमेल के जरिए वायरस भेजकर करते थे ठगी

जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य ईमेल के जरिए विदेशियों के कंप्यूटर पर वायरस भेजते थे. इससे उनके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्लो हो जाती थी. इसके बाद वो उसे ऑनलाइन हेल्प करने के नाम ठगी किया करते थे. गाजियाबाद पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में प्रयोग किये जाने वाले 7 लैपटाप, 8 मोबाइल फोन, वाई-फाई राउटर, नेट डांगल तथा 26900 रुपए नकद बरामद किए हैं.

कम पढ़े लिखे, लेकिन ठगी में माहिर

ये सभी अपराधी महज पांचवीं से लेकर आठवीं तक पढ़े हैं. लेकिन अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग लेकर ठगी को जोरदार तरीके से अंजाम दे रहे थे. यही नहीं, इन लोगों को बाकायदा स्क्रिप्ट मिलती थी, जिसके जरिए वो विदेशी क्लाइंट्स से बातचीत करते थे. इसके बाद वो अमेरिकी नागरिकों को बेवकूफ बनाकर अपने खाते में रुपये जमा करा लेते थे और फिर उनसे संपर्क तोड़ लेते थे. इस मामले में अभी मास्टरमाइंड फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने काफी लोगों के साथ ठगी की है. गाजियाबाद पुलिस ठगी का शिकार किए लोगों की सही संख्या का पता लगा रही है.