/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/17/58-vaibhav.jpeg)
बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे वैभव तिवारी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के परिचित सूरज शुक्ला नाम के शख्स पर लगा है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है।
पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज चौराहे पर बीजेपी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक वैभव कसमंडा अपार्टमेंट में रहता था। रात को वैभव के पास सूरज शुक्ला का फोन आया और मिलने के लिए बुलाया। जब वैभव वहां पहुंचा तो दोनों के बीच बहस होने लगी। जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी।
#UttarPradesh: Former MLA Jippi Tiwari's son Vaibhav shot dead by criminals in Lucknow's Hazratganj. More details awaited.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2017
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।
यूपी की राजधानी के पॉश इलाके में गोली चलने से हड़कंप मच गया। घटना जहां हुई वह विधानसभा भवन से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है।
मृतक के घर वालों ने दावा किया है कि वैभव की किसी से दुश्मनी नहीं थी और कारोबार में भी आरोपी सूरज से कोई मतलब नहीं था। जिप्पी तिवारी डुमरियागंज से बीजेपी विधायक रह चुके हैं।