फरीदाबाद में 3 महीनों से भी कम समय में महिलाएं बन जा रही हैं मां, ESIC भी है भौचक्का

ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त, डी.के. मिश्रा ने कहा, "हमने मामले से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड भी मांगे हैं."

ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त, डी.के. मिश्रा ने कहा, "हमने मामले से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड भी मांगे हैं."

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
फरीदाबाद में 3 महीनों से भी कम समय में महिलाएं बन जा रही हैं मां, ESIC भी है भौचक्का

File Pic - ESIC

गर्भधारण करने और बच्चे को जन्म देने में साधारण मामलों में भले ही तकरीबन साल भर का समय लगता हो, लेकिन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से जुड़ी कुछ महिला कर्मचारियों के लिए ऐसा नहीं है. ईएसआईसी के एक आंतरिक ऑडिट में खुलासा हुआ है कि निगम से जुड़ी निजी सेक्टर की दर्जनों महिला कर्मचारियों ने खुद को गर्भवती दर्शा कर एक साल में कम से कम चार बार बीमा और मातृत्व अवकाश के अन्य लाभ उठाए और कुछ मामलों में तो इससे भी ज्यादा.

Advertisment

फरीदाबाद के सेक्टर 16 में स्थित ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी मेडिकल रिपोर्ट्स जमा करके यह फर्जीवाड़ा किया गया. मातृत्व अवकाश के तहत 26 सप्ताह की सवैतनिक छुट्टी मिलती है. दिल्ली में ईएसआईसी मुख्यालय का सर्तकता विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. 

ईएसआईसी की सर्तकता टीम ने मामले से जुड़े पिछले तीन सालों के दस्तावेज मांगे हैं. ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त, डी.के. मिश्रा ने कहा, "हमने मामले से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं सतर्कता विभाग ने इस संबंध में पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड भी मांगे हैं."

HIGHLIGHTS

  • ESIC ने पकड़ा घोटाला
  • मैटरनिटी लीव को लेकर घोटाला
  • साल में 4 बार से ज्यादा मातृत्व अवकाश
  • दर्जनों मामले ESIC ने किए उजागर

Source : IANS

Maternity Leave ESCIC ESIC busted fake delivery scam Fake Delivery Scam Pregnancy Scam Pregnancy Scam disclosed after Internal audit
Advertisment