logo-image

यूपी के सहारनपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Updated on: 03 Feb 2020, 01:54 PM

सहारनपुर:

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बीती रात थाना सदर बाजार पुलिस और अभिसूचना विंग के संयुक्त दल ने दिल्ली रोड पर आवास विकास क्षेत्र में जांच के दौरान एक इनोवा कार को रोका तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस बीच एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

पुलिस ने घायल प्रवीण उर्फ कुक्कु निवासी भूरा कैराना शामली, राशिद उर्फ गुलफाम निवासी छछरोली थाना यमुनानगर हरियाणा और उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी बाडी माजरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया. भटनागर ने बताया कि प्रवीण मुकीम काला गैंग का प्रमुख शूटर है. बदमाशों के पास से दो तमंचे, 49 ग्राम चरस और पांच किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया है.