/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/18/78-murder.jpg)
टैंकर से पानी भरने को लेकर हुई झड़प ने ली बुजुर्ग की जान (सांकेतिक चित्र)
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में कथित तौर पर एक टैंक से पानी भरने के मुद्दे पर 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स की शनिवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान लाल बहादुर के तौर पर हुई है, जो वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के एसएस नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं पुलिस ने बताया कि उसने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने कहा कि यह घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे सामने आई जब पानी का एक टैंकर कॉलोनी में आया था और सभी स्थानीय निवासी पानी भरने के लिए टैंकर के पास पहुंचे। लाल बहादुर के बेटे रोहित और आरोपी भी मौके पर मौजूद थे।
खान ने कहा, 'रोहित और आरोपियों के बीच पहले पानी भरने को लेकर बहस शुरू हो गई और बाद में इसने झड़प का रूप ले लिया।' जिसमें उन चारों ने बुजुर्ग को बेहद बेहरमी से पीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई।'
और पढ़ें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में 21 वर्षीय छात्रा से रेप की कोशिश, मामला दर्ज
Source : News Nation Bureau