बैंक धोखाधड़ी में ईडी ने फेयरडील की 107.73 करोड़ की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्लाइज लिमिटेड के निदेशकों की 107.73 करोड़ रुपये मूल्य की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्लाइज लिमिटेड के निदेशकों की 107.73 करोड़ रुपये मूल्य की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
बैंक धोखाधड़ी में ईडी ने फेयरडील की 107.73 करोड़ की संपत्ति जब्त की

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बैंक धोखाधड़ी मामले में फेयरडील सप्लाइज लिमिटेड के निदेशकों की 107.73 करोड़ रुपये मूल्य की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है. एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ईडी ने कहा कि जब्त की गई संपत्तियों में एसआईवी इंडस्ट्रीज की कोयंबटूर की भूमि और भवन, एक कार्यालय भवन, एक फार्महाउस और अहमदाबाद में एक बंगला और सात फिक्सड डिपॉजिट शामिल हैं. ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी को 'नीच' कहने वाले मणिशंकर अय्यर ने अब मोदी 2.0 सरकार को 'डरपोक' बताया

पीएमएलए के तहत हुई जब्ती
ईडी ने पीएमएलए के तहत फेयरडील सप्लाइ लिमिटेड व इसके निदेशकों-राम प्रसाद अग्रवाल, नारायण प्रसाद अग्रवाल व पवन कुमार अग्रवाल व सौरभ झुनझुनवाला व अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी के मामले की जांच शुरू की. यह जांच कोलकाता में विशेष कोर्ट के समक्ष यूको बैंक कोलकाता से धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आरोप पत्र के आधार पर शुरू की गई.

यह भी पढ़ेंः क्‍या अरविंद केजरीवाल अंतिम दिन भी नहीं कर पाएंगे नामांकन? अब भी लगे हैं लाइन में

बैंकों से की थी धोखाधड़ी
यह भी खुलासा हुआ है कि फेयरडील सप्लाइज लिमिटेड व इसके निदेशकों ने यूको बैंक से विभिन्न तरह की क्रेडिट सुविधाओं व फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) प्राप्त किए. यह धोखाधड़ी यूको बैंक की प्रमुख कॉरपोरेट ब्रांच, कोलकाता से की गई. कंपनी ने ऐसा फर्जी स्टॉक दस्तावेज प्रस्तुत कर किया.

HIGHLIGHTS

  • निदेशकों की 107.73 करोड़ की चल व अचल संपत्तियां जब्त.
  • संपत्तियों को पीएमएलए के तहत जब्त किया गया.
  • यह धोखाधड़ी यूको बैंक की प्रमुख कॉरपोरेट ब्रांच, कोलकाता से की गई.
kolkata Enforcement Directorate Fraud property attached Fair Deal Supplies
      
Advertisment