दिल्ली: एम्स के पास 4 कारों को डंपर ने मारी टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल

एम्स हॉस्पिटल के पास बने फ्लाई ओवर पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने 4 कारों को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: एम्स के पास 4 कारों को डंपर ने मारी टक्कर, 6 गंभीर रूप से घायल

कार पर चढ़ा डंपर

एम्स हॉस्पिटल के पास बने फ्लाई ओवर पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने 4-5 कारों को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक अंधाधुंध तेज रफ्तार से चल रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक आखिर में एक कार के ऊपर चढ़ गया।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एबुंलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा। वहीं घटना स्थल पर क्रेन की मदद से कार और ट्रक को रास्ते से हटवाया गया।

और पढ़ें: 5 रिश्तेदारों ने महिला को बनाया हवस का शिकार, गैंगरेप के बाद हुए फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर डंपर से पूरी तरह से काबू खो बैठा था। इसी के बाद वह डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी ओर पहुंच गया और सामने से आ रही कारों को रौंद डाला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: भीड़ द्वारा की जा रही हत्या पर नेशनल डाटा बनाने की तैयारी में एनसीआरबी

Source : News Nation Bureau

6 injured Road Accident dumper Truck AIIMS Flyover
      
Advertisment