ड्रग्स मामलाः कॉमेडियन भारती सिंह को NCB ने किया गिरफ्तार, पति से हुई पूछताछ

शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को अपने साथ लेकर रवाना हो गई थी. आज सुबह एनसीबी (NCB) के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की टीम ने भारती सिंह के मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित घर में छापेमारी की थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Comedian Bharti

कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल )

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का बॉलीवुड के कलाकारों पर शिकंजा कसता ही जा रहा है. ताजा मामला कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लेकर सामने आया है. एनसीबी ने शनिवार की शाम को 86.5 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके पहले एनसीबी ने कॉमेडियन भारतीय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी और उनके पति के साथ उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. 

Advertisment

शनिवार को एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया को अपने साथ लेकर रवाना हो गई थी. आज सुबह एनसीबी (NCB) के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी की टीम ने भारती सिंह के मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित घर में छापेमारी की थी. जिसके बाद एनसीबी की टीम कॉमेडियन और उनके पति को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर चली गई थी. 

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, भारती के आवास से लगभग 5 घंटों तक चली छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम को भारती के घर से कुछ प्रतिबंधित पदार्थ और दवाएं मिली थीं. आपको बता दें कि सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर कसता जा रहा है.

भारती सिंह के मुंबई में तीन घर हैं और आज एनसीबी ने उनके सभी घरों पर छापा मारा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा इलाके में छापेमारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी के हत्थे चढ़े एक ड्रग पैडलर से मिली जानकारी के बाद एजेंसी ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर पर छापेमारी करने का फैसला लिया. भारती के करियर की बात करें तो इन दिनों वो द कपिल शर्मा शो' में अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाती हैं.

Source : News Nation Bureau

mumbai NCB arrested Bharti Singh Sushant Singh Rajput Case Bharti Singh Arrested drugs case भारती सिंह ने कबूली गांजा लेने की एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार किया narcotics-control-bureau कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार NCBs Raid At Bharti Singhs Residence
      
Advertisment