राजस्थान के झुंझुनू में मानवता हुई शर्मसार, लावारिस शव को कुत्तों ने नोचा

इस युवक की किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव छिपाने के लिए यहां फेंक दिया था, जिसे कुत्तों ने बूरी तरह से नोचा डाला था. अज्ञात शव पाए जाने पर ग्रामीणों ने तुरंत ही बगड़ पुलिस थाने में सूचना दी.

इस युवक की किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव छिपाने के लिए यहां फेंक दिया था, जिसे कुत्तों ने बूरी तरह से नोचा डाला था. अज्ञात शव पाए जाने पर ग्रामीणों ने तुरंत ही बगड़ पुलिस थाने में सूचना दी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
राजस्थान के झुंझुनू में मानवता हुई शर्मसार, लावारिस शव को कुत्तों ने नोचा

File Pic

राजस्थान के झुंझनू में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप की रूह कांप जाएगी. झुंझनू के भड़ोंदा गांव में एक युवक की गला दबाकर कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद उसका शव एक स्कूल के पास फेंक दिया था. जब कुत्ते उस शव को घसीट कर बाहर ले आए तब लोगों को पूरे मामले का पता चला. झुंझनू में बगड़ थाना इलाके के भडोंदा कलां गांव के सरकारी स्कूल के खेल के मैदान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisment

इस युवक की किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव छिपाने के लिए यहां फेंक दिया था, जिसे कुत्तों ने बूरी तरह से नोचा डाला था. अज्ञात शव पाए जाने पर ग्रामीणों ने तुरंत ही बगड़ पुलिस थाने में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी इंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. कुछ देर बाद एफएसएल टीम के डॉ. अनिल शर्मा ने घटनास्थल से साक्ष्य लिए और दोपहर में ही एसपी गौरव यादव एवं सीओ ग्रामीण नीलकमल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें- माता-पिता से साथ छुट्टियां मनाने क्रूज पर गई लड़की से रेप, जानिए कोर्ट ने क्यों कर दिया आरोपी को बरी

थानाधिकारी इंद्रप्रकाश ने बताया कि सुबह भडोंदा कलां की सरकारी स्कूल में एक युवक के शव को कुत्तों द्वारा नोचने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि शव के चेहरे को कुत्तो ने बूरी तरह से खाया हुआ था. कुत्ते शव को कुछ दूरी तक घसीटकर ले गए. कुछ दूरी पर युवक का मोबाईल फोन व अलग-अलग चप्पलें पड़ी थी जिससे युवक के बारे में कुछ जानकारी मिली. भडोंदा कला निवासी मोहम्मद शकूर अली जाती मणियार ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे खुशी मोहम्मद की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 6 लाख रुपये लूटे

Source : News Nation Bureau

Crime news rajasthan Rajasthan Police Jhunjhunu Dogs Unkown Deadbody
      
Advertisment