दिल्लीः फरमाइशी गाना न बजाने पर युवक ने 'डीजे वाले बाबू' को मारी गोली

दिल्ली के एक बार में फरमाइशी गाना न बजाने के कारण कुछ लोगों ने मिलकर डिस्क जॉकी को गोली मार दी।

दिल्ली के एक बार में फरमाइशी गाना न बजाने के कारण कुछ लोगों ने मिलकर डिस्क जॉकी को गोली मार दी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्लीः फरमाइशी गाना न बजाने पर युवक ने 'डीजे वाले बाबू' को मारी गोली

सांकेतिक चित्र

दिल्ली के एक बार में फरमाइशी गाना न बजाने के कारण कुछ लोगों ने मिलकर डिस्क जॉकी को गोली मार दी। गोली मारने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर संतोष मीणा के मुताबिक पुलिस ने रवि, सचिन, जोगिनदर, दीपक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कई जगह छापा मारने के बाद इनकी गिरफ्तारी हो पाई।

पुलिस ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी सबूत खत्म करने के आरोप में की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल बरामद किया गया है।

डिजे बॉबी सिंह के तरफ से दर्ज की गई कंपलेंट के अनुसार, 'जब मैं फरमाइशी गाना बजाने से मना कर दिया तभी रवि ने मुझे गोली मार दी।'

गोली लगने के बाद रवि और दीपक ने मुझे पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान दोनों ने डॉक्टर को बताया कि चोट स्क्रू ड्राइवर से लगी है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Disc Jockey delhi DJ shot
Advertisment