Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा की लाश नहर से बरामद, इस सुराग से पुलिस को मिली सफलता

Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा की लाश को हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Divya Pahuja Murder

Divya Pahuja Murder( Photo Credit : File Pic)

Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा की लाश को हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने दिव्या के परिजनों से उसकी शिनाख्त कराई. आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि दिव्या पाहुजा के शव की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ का 25 सदस्यी दल पटियाला पहुंचा था. एनडीआरएफ ने गुरुग्राम और पंचाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. इससे पहले पुलिस ने शव की तलाश में पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में अभियान चलाया था. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, अब इन दलों ने भी किया इनकार!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 नवंबर को गुरुग्राम के एक होटल में दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर केस में होटल मालिक अभिजीत सिंह का नाम सामने आया था. पुलिस ने इस केस में बलराज नाम के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. बलराज से पूछताछ में ही हरियाणा पुलिस को दिव्या पाहुजा मर्डर केस में बड़ा सुराग मिला. पूछताछ के दौरान बलराज ने पुलिस को बताया कि उसने दिव्या की बॉडी को हरियाणा के टोहाना नहर में फेंक दिया था. दिव्या के शव को ठिकाने लगाने का काम मर्डर केस के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने अपने गुर्गे बलराज को सौंपा था.

यह खबर भी पढ़ें- India-Maldives Trade: भारत की नाराजगी क्यों मोल नहीं ले सकता मालदीव? ये है सबसे बड़ा कारण

कथित तौर पर पाहुजा की हत्या अभिजीत सिंह ने सिटी प्वाइंट होटल में की थी, वह इस होटल का मालिक है। सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सिंह और अन्य लोग कंबल में लिपटे एक शव को घसीटते हुए दिख रहे हैं. पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि पाहुजा के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें थीं. अभिजीत पासवर्ड मांग रहा था और जब दिव्या ने इससे इनकार कर दिया तो उसने कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

Source : News Nation Bureau

Divya Pahuja Murder News Divya Pahuja Murder In Gurugram Divya Pahuja murder Case Divya Pahuja Model Divya Pahuja murder case divya pahuja murder Kaun Thi Divya Pahuja
      
Advertisment