/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/25/82-honey-preet.jpg)
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के साथ हनीप्रीत (फाइल)
पिछले एक महीने से अधिक समय से फरार चल रही हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
डेरा प्रमुख राम रहीम को बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा होने के बाद से हनीप्रीत फरार है। हनीप्रीत के जमानत अर्जी देने से पहले राम रहीम ने पंजाब औऱ हरियाणा हाई कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील की है।
हरियाणा पुलिस पंचकूला में की गई हिंसा को लेकर वांछित लोगों की एक सूची जारी की है। इस सूची में संप्रदाय प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की करीबी सहयोगी हनीप्रीत कौर का नाम सबसे ऊपर है। सूची में राम रहीम के एक अन्य शीर्ष सहयोगी व डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम भी शामिल है, जो इस समय फरार है।
और पढ़ें: शाहजहांपुर में हनीप्रीत पर एक लाख रुपये इनाम घोषित
इस बीच हरियाणा पुलिस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत और डेरा के दो सदस्यों को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही उन्हें पकड़ने के लिए इंटरनेशनल अलर्ट को भी जारी कर दिया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने हनीप्रीत इंसां, आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति को जब्त करने का फैसला लिया है। हनीप्रीत की तरह ये आदित्य और पवन भी फरार चल रहे हैं।
और पढ़ें: हनीप्रीत को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू, इंटरनेशनल अलर्ट जारी
Source : News Nation Bureau