तिहाड़ जेल में अंडरट्रायल कैदी ने की आत्महत्या, लूट के आरोप में था बंद

पुलिस के मुताबिक मृतक कैदी की पहचान सोनीराम लूट के आरोप में जेल नंबर 5 में बंद था, जिसे शनिवार को फंदे से लटका हुआ पाया गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक विचाराधीन (अंडरट्रायल) कैदी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। तिहाड़ जेल की जेल नंबर 5 में यह घटना घटी है।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक मृतक कैदी की पहचान सोनीराम लूट के आरोप में जेल नंबर 5 में बंद था, जिसे शनिवार को फंदे से लटका हुआ पाया गया।

पुलिस ने बताया कि सोनीराम कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के अंदर एफआईआर नंबर 02/17 U/s आईपीसी की धारा 392/394/411/34 और 27 हथियार अधिनियम के तहत सेंट्रल जेल में बंद था।

घटना को देखते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने राजेन्द्र और ड्यूटी एमएम रूचिका अग्रवाल ने जगह का दौरा किया और सीआरपीसी की धारा 176 के तहत कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

हालांकि विचाराधीन कैदी के इस कदम के कारणों का पता नहीं चल पाया है और घटनास्थल से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं पाया गया है।

इससे पहले भी तिहाड़ जेल में आत्महत्या की घटनाएं सामने आती रही है। सबसे सुरक्षित माने जाने राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच मारपीट और झड़प की भी घटना होती रही हैं।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में आर्मी जवान ने महिला के गले में चप्पलों की माला डाल घुमाया

Source : News Nation Bureau

Tihar prisoner suicide delhi Tihar jail Crime
      
Advertisment