दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहे छात्र ने फेल होने पर की आत्महत्या

दिल्ली के बेरसराय इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद खुद को लटकाकर आत्महत्या कर ली।

दिल्ली के बेरसराय इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद खुद को लटकाकर आत्महत्या कर ली।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहे छात्र ने फेल होने पर की आत्महत्या

दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहे छात्र ने फेल होने पर की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली के बेरसराय इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद खुद को लटकाकर आत्महत्या कर ली। मौके से छात्र द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

Advertisment

सुसाइड नोट के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सम्राट चौहान के रूप में की गई है और वह परीक्षा में फेल होने के कारण तनाव में था और इसके कारण खुद को लटकाने का फैसला किया।

लड़्के के पिता ने इस घटना के बाद कहा है यह सब कुछ देखने के बाद मेरी हृदयगति रुक गई थी।

मृत लड़के के पिता हरिओम ने कहा, 'मैं उससे रोजाना 8:30 बजे रात को बात करता था। आज जब उसका कॉल नहीं आया तो मुझे चिंता हुई। जब मैं उसके पास पहुंचा तो मेरी हृदयगति रुक गई। इसका कारण उसका तनाव हो सकता है।'

आत्महत्या की घटना के बाद मौके पर पुलिस, एंबुलेंस और डॉक्टर भी पहुंची। साथ ही प्रमाण और तस्वीर जुटाने के लिए फॉरेन्सिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।

सम्राट के शव को सफदरगंज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस घटना को लेकर जांच भी कर रही है।

और पढ़ें: 11,400 करोड़ रुपये नहीं, करीब 13,000 करोड़ रुपये का है घोटाला : PNB

Source : News Nation Bureau

delhi Crime suicide IAS ias aspirant commits suicide ias aspirant Ber Sarai
Advertisment