logo-image

शैलजा मर्डर केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Updated on: 29 Jun 2018, 05:17 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी निखिल हांडा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी की 4 दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था।

इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने मेरठ से शैलजा की हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को बरामद करने का दावा किया। हत्या में इस्तेमाल चाकू का मिलना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

बता दें कि इस मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने सोमवार 25 जून को पाटियाला हाउस कोर्ट में मेजर निखिल हांडा को पेश किया था जिसके बाद आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

और पढ़ें: शैलजा हत्याकांड: मेजर निखिल हांडा को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

गौरतलब है कि मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा शनिवार सुबह 10 बजे अपने घर से सेना के एक वाहन में फिजियोथेरिपी के लिए गई थीं। बाद में जब ड्राइवर उन्हें लेने गया तो उसे सूचना दी गई कि शैलजा फिजियोथेरिपी के लिए आई ही नहीं थीं।

वह वापस परेड ग्राउंड इलाके के उनके आवास पर गया और उनके पति को सूचना दी, जिन्होंने शैलजा की तलाश शुरू की।

शैलजा के शव को एक राहगीर ने देखा, जिसने पुलिस को सूचना दी। शैलजा के शव की कुछ घंटों तक पहचान नहीं हो सकी थी। उनके पति बाद में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराने नारायणा पुलिस थाने गए, जहां उन्होंने शैलजा के शव की शिनाख्त की।

पुलिस ने बताया कि शैलजा के शव पर इस तरह के निशान है, जिससे लगता है कि उसके ऊपर वाहन चढ़ाया गया था। उन्होंने आरोपी मेजर हांडा को रविवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था।

हांडा शक के घेरे में इसलिए आया, क्योंकि वह दिल्ली छावनी में बेस अस्पताल के बाहर पीड़ित शैलजा के साथ देखा जाने वाला आखिरी व्यक्ति था।

और पढ़ें: स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा बढ़ने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने वित्तीय सचिव पर बोला हमला