/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/09/raveparty-36.jpg)
छतरपुर फार्महाउस में चल रहे रेव पार्टी का भंडाफोड़ (फोटो-ANI)
राजधानी दिल्ली के छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में शनिवार देर रात पुलिस और आबकारी विभाग ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया गया है. इस रेड में भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब जब्त किया गया है साथ ही 16 लगोों को हिरासत में लिया गया है.
Delhi: Rave party busted by Police and Excise Department at a farmhouse in Chhattarpur late last night yesterday. Large quantity of drugs and liquor seized. 16 people have been detained. pic.twitter.com/CDab6aqTbv
— ANI (@ANI) June 9, 2019
वहीं इससे पहले पहले उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने 5 मई की देर रात एक फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी पर रेड डाली, जिसमें कुल 192 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 161 लड़के और 31 लड़कियां शामिल थे. वहीं पांच आयोजकों को भी गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भी पर्दाफाश किया है. इस छापेमारी में 6 लोगों को गिररफ्तार किया गया था, जिसमें 5 महिलाएं शामिल थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 28 के एक घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने इसका पर्दाफाश करने के लिए एक टीम गठित की और एक नकली ग्राहक को उस घर में भेजने की योजना बनाई जहां से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था.