24 घंटे में ही दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कर्मचारी के हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कर्मचारी के हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
24 घंटे में ही दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

फ़ाइल फोटो

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कर्मचारी की हत्या की गुत्थी को महज 24 घंटों के भीतर ही सुलझा लेने का दावा किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

मृतक बाबू राम यादव कल रोहिणी इलाके में स्थित अपने बेटे के कार्यालय में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे।

रोहिणी के डिप्टी कमिश्नर ऋषि पाल ने कहा, 'उनकी टीम ने मात्र 24 घंटों में इस मामले को हल किया है।'

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में चोटी चोर का बढ़ता आतंक, पुलिस अलर्ट

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बाबू राम यादव की कल गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सुबह 11 बजे उनकी लाश को बरामद किया गया था। मृतक यादव की लूट कार भी बरामद कर ली गई है।

48 वर्षीय बाबूराम यादव पूर्व दिल्ली के लक्ष्मी नगर में डीजेबी कार्यालय में एक अनुभाग कार्यालय में कार्यरत थे। घटना के दिन वह रोहिणी सेक्टर 16 में अपने बड़े बेटे नितिन के कार्यालय में उनसे मिलने गए हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।

और पढ़ें: चोटी कांडः मध्यप्रदेश में भी कटी चार महिलाओं की चोटी, एक ओझा गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले को 24 घंटों के भीतर ही सुलझा लेने का दावा किया है
  • पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है

Source : News Nation Bureau

delhi-police Murder Mystery djb employee solves 24 hour
Advertisment