दिल्ली के फतेहपुर बेरी में शनि धाम के प्रमुख और स्वयंभू दाती महाराज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेप मामले में सोमवार को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है।
वहीं दाती महाराज ने जांच में शामिल होने के लिए क्राइम ब्रांच के पास अपने वकील को भेजकर 7 दिनों का समय मांगा है।
क्राइम ब्रांच के नोटिस के अनुसार दाती महाराज को बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए पहुंचना था।
पुलिस के अनुसार अगर दाती महाराज ने इस बार भी जांच में सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट लेने पर विचार किया जाएगा।
गौरतलब है कि नोटिस देने के बाद से दाती महाराज सहित बाकी सभी आरोपियों का कोई सुराग नहीं है।
और पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दो गुटों के बीच गैंगवार, तीन लोगों की मौत, पांच घायल
क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को दो दिन का समय देते हुए अब बुधवार को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है। जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि मामला दो साल पुराना है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। अब तक पुलिस को पीड़ित लड़की को छोड़कर दूसरा कोई गवाह नहीं मिला है।
और पढ़ें: दिल्लीः शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज
Source : News Nation Bureau