दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास (पीएमओ) के पास शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास के पास पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या की

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास (पीएमओ) के पास शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक वाहन चालक ने सुबह लगभग आठ बजे प्रधानमंत्री आवास के पास पी.पी. अनिरुद्ध के शव की सूचना दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अनिरुद्ध दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्होंने घर लौटते समय खुद को गोली मार ली। उनकी मोटरसाइकिल घटनास्थल के पास उनकी सर्विस रिवॉल्वर के साथ मिली है।'

उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कही कोई साजिश तो नहीं है।

और पढ़ें: मुहम्मद शमी की पत्नी ने फेसबुक पर शेयर की पति की पर्सनल चैट, लगाया एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स का आरोप

Source : IANS

Police Officer pmo suicide delhi Prime Ministers Office delhi police officer commits suicide delhi-police Crime
      
Advertisment