JNU के एक और प्रोफ़ेसर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

जेएनयू के सहायक प्रोफेसर राजबीर सिंह के खिलाफ महिला छात्र के साथ कथित रूप से उत्पीड़न के आरोप में वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
JNU के एक और प्रोफ़ेसर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सहायक प्रोफेसर राजबीर सिंह के खिलाफ 9 फरवरी, 2018 को महिला छात्र के साथ कथित रूप से उत्पीड़न के आरोप में वसंत कुंज पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Advertisment

छात्रा के अनुसार साइंस पॉलिसी और स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के सेंटर फॉर स्टडी में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत राजबीर सिंह ने उसके साथ मार-पीट कर उसे धमकाया है।

पुलिस के मुताबिक एफआईआर धारा 354 और 506 के तहत दर्ज की गई है।

छात्रा ने अपनी शिकायत में प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि 9 फरवरी को वो और उनके कुछ साथी एक प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाने उनके ऑफिस गए थे।

इसी दौरान प्रोफेसर ने गुस्सा हो छात्रा को धक्का दे मार पीट शुरु कर दी जिस कारण उसकी पीठ और गले में कई जगह चोट आ गई।

गौरतलब है कि जेएनयू में प्रोफेसर अतुल जौहरी के बाद स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़ के प्रोफेसर महेंद्र पी लामा पर भी यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मकबरे को मंदिर में बदलने के मामले में नया खुलासा, सार्वजनिक नहीं निजी है संपत्ति

Source : News Nation Bureau

Case molestation violence JNU FIR
      
Advertisment