दिल्ली: सेना और पुलिस में भिड़ंत, पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस व सेना के जवानों के बीज मारपीट का वीडियो सामने आया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: सेना और पुलिस में भिड़ंत, पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस हेड कांस्टेबल की पिटाई करते आर्मी जवान (वीडियो ग्रेब)

दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस व सेना के जवानों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

वीडियो में सेना के जवान एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सेना के जवानों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को लाठी और रायफल के बट से पिटाई की।

हालांकि वीडियो में एक सेना के अधिकारी बीच-बचाव भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद ही यह मामला शांत हो सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान

हेड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि दिल्ली कैंट थाना से वेरीफिकेशन के सिलसिले में वह सेना कार्यालय जा रहे थे। वहां पर सेना के जवानों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने सेना के जवानों को जानकारी दी लेकिन, उन्हें फिर भी अंदर जाने नहीं दिया गया।

इसके बाद उन्होंने थाने में जानकारी दी जिसके बाद थाने से अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। लेकिन, इससे बात बनने की जगह और बिगड़ गई। सेना के जवान और हेड कांस्टेबल के बीच बहस तेज हो गई।

इसके बाद सेना के जवानों ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश

Source : News Nation Bureau

Police High security delhi-police Army personnel army cantonment area
      
Advertisment