/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/23/tiwari-manoj-97-5-10.jpg)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी देने वाले को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि धमकी के संबंध में मनोज तिवारी द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी गुड्डू हैं और बिहार का बताया जा रहा है. आरोपी गुड्डू ने धमकी भरा मैसेज शुक्रवार दोपहर को मनोज तिवारी के निजी मोबाइल नंबर पर भेजा था.
Delhi Police has arrested a person as a preventive measure, who had allegedly threatened Delhi BJP Chief Manoj Tiwari. No complaint had been filed by Manoj Tiwari in this regard. (file pic) pic.twitter.com/1G4RRpmpU8
— ANI (@ANI) June 23, 2019
बता दें कि बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी को एसएमएस के जरिये जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस एसएमएस में कहा गया है कि 'मजबूरी वश' उसने बीजेपी नेता की हत्या करने का निर्णय किया है.
इसे भी पढ़ें:World Cup: केदार जाधव-एमएस धोनी से नाराज हुए सचिन तेंदुलकर, जाने क्यों
यही नहीं, बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक धमकी देने वाले अनजान शख्स ने 'जरूरत पड़ने पर' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है. मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस को इस धमकी से अवगत करा दिया था, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
शीला दीक्षित को हराया था मनोज तिवारी ने
गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद हैं. 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों से हराया था. तिवारी को 7,87,799 (53.9 फीसदी) वोट, जबकि दीक्षित को 4,21,697 (28.85 फीसदी) वोट मिले. आम आदमी पार्टी (आप) के दिलीप पांडेय 1,90,856 (13.06 फीसदी) वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राजवीर सिंह 37,831 वोटों के साथ (2.59 फीसदी) चौथे स्थान पर रहे.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी नेता मनोज तिवारी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
- दिल्ली पुलिस ने बिहार के गुड्डू नामक शख्स को किया गिरफ्तार
- मनोज तिवारी को मैसेज कर दी थी जान से मारने की धमकी