नाले में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट को हथियार बनाकर किया कत्ल

दिल्ली में सोमवार को एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त की गई तो पुलिस भी अचंभे में पड़ गई, पुलिस ने ग्यारवीं के छात्र के रूप में युवक की शिनाख्त की है।

दिल्ली में सोमवार को एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त की गई तो पुलिस भी अचंभे में पड़ गई, पुलिस ने ग्यारवीं के छात्र के रूप में युवक की शिनाख्त की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नाले में पड़ा मिला 11वीं के छात्र का शव, ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट को हथियार बनाकर किया कत्ल

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में सोमवार को एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त की गई तो पुलिस भी अचंभे में पड़ गई, पुलिस ने ग्यारवीं के छात्र के रूप में युवक की शिनाख्त की है। प्राथमिक जानकारी के हिसाब से छात्र की हत्या किसी नुकीली चीज से की गई है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार शव की पहचान 11 वीं के स्टूडेंट मंदीप के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि मंदीप वेदव्यास डीएवी स्कूल का छात्र था। जांच अधिकारी ने बताया कि छात्र की हत्या कर उसका शव नाले में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर लग रहा है कि मंदीप की हत्या ज्योमेट्री बॉक्स के इक्विपमेंट प्रकार घोंपकर की गई है।

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मंदीप को आखिरी बार उसके दोस्त के साथ देखा गया था। फिलहाल मंदीप के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: मुरादाबाद में गुस्से में मां ने दुधमुंही बच्ची को पटक कर मार डाला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां पर नाले में मंदीप का शव मिला था वहां पर काफी मात्रा में खून के धब्बे थे। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले उसका खून किया गया जब वह गंभीर हो गया तो उसे नाले में फेंक दिया गया। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी।

मंदीप का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

और पढ़ें: मियांवाली इलाके में गैंगवार, एक पुलिसवाले समेत 3 की मौत, एक कॉन्स्टेबल घायल

Source : News Nation Bureau

Crime news delhi-police Police Dead Body Drain 11th student deadbody
Advertisment