दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में लोकल पुलिस और एसओजी के साथ जॉइंट आपरेशन में 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि 16 से ज्यादा मामलों में वांटेड शमीम यूपी के मुजफ्फनगर में है। दिल्ली पुलिस ने स्पेशन टीम को वहां भेजा। यहां पर पुलिस ने लोकल पुलिस और एओजी की मदद ली और बदमाश को घेर लिया।
जब शमीम को पता चला कि उसे पुलिस ने घेल लिया है तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से करीब 30 राउंड फायरिंग हुई इसके बाद पुलिस ने शमीम को ढेर कर दिया।
और पढ़ें: शामली में प्रेमिका के रिश्तेदारों ने प्रेमी की मां को बंधक बनाकर किया गैंगरेप
इस फायरिंग में पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, फिलहाल घायल जवान का इलाज चल रहा है।
बता दें कि शमीम पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा था। दिल्ली और यूपी पुलिस को शमीम की करीब 16 मामलों में तलाश थी। दिल्ली के दरयागंज में पिछले साल हुई 40 लाख की लूट में भी इसी का हाथ था।
और पढ़ें: गुरमीत सिंह समेत ये बाबा 2017 में हुए बेनकाब, साध्वियों से रेप करने के लगे आरोप
Source : News Nation Bureau