दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियाई युवक पिटाई मामले में 5 लोगों को किया गिरफ़्तार

मालवीय नगर इलाके में एक नाइजीरियाई युवक की खम्भे में बांधकर पिटाई की जा रही थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस ने नाइजीरियाई युवक पिटाई मामले में 5 लोगों को किया गिरफ़्तार

विदेशी नागरिक से मारपीट के मामले में 5 लोग गिरफ़्तार

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में नाइजीरियाई युवक की खंभे से बांधकर पिटाई करने के मामले में मंगलवार रात 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।

Advertisment

बता दें कि सोमवार को ख़बरों में एक वायरल वीडियो दिखाया गया था जिसमें दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक नाइजीरियाई युवक की खम्भे में बांधकर पिटाई की जा रही थी।

बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को तड़के सुबह एक घर के बाहर कथित तौर पर उसे चोरी के आरोप में पकड़ लिया गया था। जिसके बाद उसे जमकर पीटा गया था। पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

लेकिन भीड़ में मौजूद किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। चोरी के आरोप में युवक पर हुए क्रूर हमले के बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक को खम्भे में बांधकर क्रूर तरीके से पिटाई की जा रही है। पिटाई के वक्त युवक अर्ध-नग्न अवस्था में दिख रहा है।

इससे पहले भी कई बार दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अफ्रीकी नागरिकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। कई बार मालवीय नगर इलाके में ही अफ्रीकी नागरिक के साथ मारपीट का मामला सामने आता रहा है। इस इलाके में नाइजीरियाई लोग काफी संख्या में रहते हैं।

Malviya Nagar delhi-police Nigerian beaten
      
Advertisment