/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/22/63-super-thief.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो ANI)
दिल्ली पुलिस ने रविवार एक कार चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह के सरगना ने पहचान छिपाने के लिए अपनी प्लास्टिक सर्जरी तक करवा ली थी। पुलिस ने फिलहाल इनसे 12 एसयूपी कार बरामद की हैं।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोर का नाम कुणाल है। कुणाल पर दिल्ली और आसपास के इलाकों में 1000 से ज्यादा कारें चोरी करने का आरोप है।
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी रोमिल बनिया ने बताया कि इस चोर का रिकॉर्ड पुलिस के पास 1997 से है, लेकिन यह हर बार चोरी के बाद खुद का हुलिया बदल लेता था।
#Delhi police arrested an auto-lifter along with 2 others yesterday, 12 SUVs recovered
— ANI (@ANI) October 22, 2017
और पढ़ें: मुंबई में लड़की से कथित छेड़छाड़, विरोध करने पर उसके साथ की मारपीट
2012 में भी कुणाल ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद खुद का हुलिया बदलने और पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी।
फिलहाल पुलिस ने कुणाल समेत इसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुणाल अपना और अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए कारें चोरी करता था।
और पढ़ें: गाज़ीपुर में RSS कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
Source : News Nation Bureau