/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/01/delhi-murder-case-88.jpg)
Delhi Murder Case( Photo Credit : News Nation)
Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मृतका के पिता की ओर से पुलिस थाने में दर्ज कराई कई एफआईआर में उन्होंने पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ सालों से साहिल नाम के लड़के के साथ फ्रेंडशिप में थी. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी हमारे सामने अक्सर साहिल का जिक्र किया करती थी, लेकिन हम उसको समझाते थे कि अभी वह बहुत छोटी है और उसको अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना चाहिए.
लड़की के पिता ने बताया कि जब भी हम उसको समझाने का प्रयास करते थे तो वह नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती थी. उन्होंने आगे बताया कि उनकी बेटी पिछले 10 दिनों से नीतू के घर पर ही रह रही थी. उन्होंने बताया कि घटना की भयावह रात को जब नीतू मेरे पास आई और बताया कि साहिल साक्षी पर चाकू और पत्थरों से हमला किया है. नीतू की सूचना पर जब मैं मौके पर पहुंचा तो मेरी बेटी खून लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी थी. पुलिस एफआईआर में लड़की के पिता ने बताया कि वारदात के एक दिन पहले भी साहिल और उनकी बेटी के बीच झगड़ा हुआ था. मृतका के पिता ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.
वहीं, हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अनुसार कल यानी बुधवार को आरोपी साहिल को उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी के क्राइम स्पॉट पर ले जाया गया और क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. आपको बता दें कि 16 साल की लड़की पर 20 से भी ज्यादा बार चाकू से हमला किया गया था और बाद में पत्थर से कई बार कुचला गया. पीड़िता के शरीर पर 34 से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं. जबकि उसको खोपड़ी बिल्कुल टूटी हुई मिली है.
HIGHLIGHTS
- लड़की की चाकू मारकर हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं
- मृतका के पिता की ओर से पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं
- बताया कि मेरी बेटी हमारे सामने अक्सर साहिल का जिक्र करती थी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us