फिर दहली दिल्ली- एक घर के 4 लोगों का बेरहमी से कत्ल, बेटे ने ही कर दी हत्या!

Delhi Murder Case:  दिल्ली से निकली श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की कर्कश गूंज अभी तक लोगों को जहन से निकली भी नहीं थी कि राजधानी एक बार फिर बड़ी घटना से दहल उठी

Delhi Murder Case:  दिल्ली से निकली श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की कर्कश गूंज अभी तक लोगों को जहन से निकली भी नहीं थी कि राजधानी एक बार फिर बड़ी घटना से दहल उठी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली मर्डर केस

दिल्ली मर्डर केस( Photo Credit : फाइल पिक)

Delhi Murder Case:  दिल्ली से निकली श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की कर्कश गूंज अभी तक लोगों को जहन से निकली भी नहीं थी कि राजधानी एक बार फिर बड़ी घटना से दहल उठी. दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पालम इलाके में एक ही घर के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घर में मिल चार शवों की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस क्राइम सीन की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कोई सुसाइड का मामला नहीं है, बल्कि सीधा-सीधा हत्या का केस है. सूत्रों के अनुसार घर के एक लड़के नहीं ही इस घटना को अंजाम दिया है. उसने ही अपने मां-बाप, एक बहन और दादी की हत्या की है.

Advertisment

पुलिस सूत्रों के अनुसार पालम के राज नगर फेज दो में मंगलवार रात साढे़ दस बजे के आसपास इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को ड्रग्स लेने की लत है और वो हाल ही में ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था. आरोपी की पहचान केशव के रूप में की गई है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है. 

Source : News Nation Bureau

Murder in delhi Delhi Murder case दिल्ली मर्डर केस Son killed my father son killed mom Son killed his Mother
      
Advertisment