दिल्ली के उत्तम नगर में कुत्ते को चोट लगने की वजह से कुछ लोगों ने दो लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का इलाज चल रहा है.
मृतक के बहन के मुताबिक शुक्रवार देर रात उसके दोनों भाई टेंपो लेकर घर लौट रहे थे, इस दौरान टेंपो से एक पालतू कुत्ते को थोड़ी सी चोट लग गई. जिसके बाद कुत्ते के मालिक समेत कुछ लड़के उनपर हमला बोल दिये. उन्होंने राजेश राणा और उसका भाई विजेंद्र राणा पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया. जिसमें दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए.
दीनदयाल अस्पताल में डॉक्टर्स ने विजेंद्र राणा को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजेश राणा का इलाज चल रहा है. डीसीपी (द्वारका) एंटो अलफोंस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ जांच चल रही है.
और पढ़ें : आईटी की छापेमारी से भड़की नायडू सरकार, कहा- मोदी सरकार राज्य के विकास में डाल रही बाधा
Source : News Nation Bureau