दिल्ली: कुत्ते को चोट लगने पर खूनी खेल को दिया गया अंजाम, एक शख्स की मौत, एक जख्मी

दिल्ली के उत्तम नगर में कुत्ते को चोट लगने की वजह से कुछ लोगों ने दो लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दिल्ली: कुत्ते को चोट लगने पर खूनी खेल को दिया गया अंजाम, एक शख्स की मौत, एक जख्मी

दिल्ली के उत्तम नगर में कुत्ते को चोट लगने की वजह से कुछ लोगों ने दो लोगों पर हमला बोल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का इलाज चल रहा है.

Advertisment

मृतक के बहन के मुताबिक शुक्रवार देर रात उसके दोनों भाई टेंपो लेकर घर लौट रहे थे, इस दौरान टेंपो से एक पालतू कुत्ते को थोड़ी सी चोट लग गई. जिसके बाद कुत्ते के मालिक समेत कुछ लड़के उनपर हमला बोल दिये. उन्होंने राजेश राणा और उसका भाई विजेंद्र राणा पर चाकू और पेचकस से हमला कर दिया. जिसमें दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए.

दीनदयाल अस्पताल में डॉक्टर्स ने विजेंद्र राणा को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजेश राणा का इलाज चल रहा है. डीसीपी (द्वारका) एंटो अलफोंस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ जांच चल रही है.

और पढ़ें : आईटी की छापेमारी से भड़की नायडू सरकार, कहा- मोदी सरकार राज्य के विकास में डाल रही बाधा

Source : News Nation Bureau

Murder in delhi Murder crime in delhi Uttam nagar Crime
      
Advertisment