दिल्ली: जेएनयू से पीएचडी कर रही जर्मन महिला को देख अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा खींची गई आरोपी की कार की तस्वीर से आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली।

पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा खींची गई आरोपी की कार की तस्वीर से आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिल्ली: जेएनयू से पीएचडी कर रही जर्मन महिला को देख अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

अश्लील हरकर करने वाला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी कर रही एक जर्मन महिला को देखकर सार्वजनिक तौर पर हस्तमैथुन करने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पुलिस उपायुक्त रोमिल बनिया ने कहा कि पीड़ित महिला द्वारा खींची गई आरोपी की कार की तस्वीर से आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली। अधिकारी ने कहा कि घटना गुरुवार को घटी और आरोपी तरुण को शुक्रवार शाम हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार किया गया।

गुरुवार दोपहर महिला ग्रेटर कैलाश-2 इलाके में अपने कुत्ते को घुमाने निकली थी। बनिया ने कहा, 'उसने गौर किया कि एक व्यक्ति उसे बेहद विचित्र ढंग से देख रहा है, उसके बाद उसने अपना पैंट नीचे किया और उसे देखते हुए हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया।' 

यह भी पढ़ें: सुनंदा पुष्कर हत्याकांड: बेटे ने सुब्रह्मण्यम स्वामी के कोर्ट की निगरानी में जांच वाली याचिका को दी चुनौती

पुलिस ने कहा कि जैसे ही महिला ने चिल्लाना शुरू किया, व्यक्ति अपनी कार में सवार होकर भाग निकला, लेकिन तब तक महिला ने उसकी कार की तस्वीर खींच ली थी। अधिकारी ने कहा कि गाड़ी के नंबर से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका।

बनिया ने कहा, 'उसने वाहन की तस्वीर खींचकर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया, जिससे मामले को सुलझाने में मदद मिली। हमें ऐसी और लड़कियों की जरूरत है, जो यह जानती हों कि उन्हें अपनी सुरक्षा किस प्रकार करनी है।'

यह भी पढ़ें: ICC महिला वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल से पहले लगी चोट?

Source : IANS

delhi Police JNU Germany
Advertisment