दिल्ली: टीवी होस्ट सुहैब इलियासी को पत्नी की हत्या मामले में मिली उम्रकैद की सजा

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: टीवी होस्ट सुहैब इलियासी को पत्नी की हत्या मामले में मिली उम्रकैद की सजा

सुहैब इलियासी पत्नी अंजूू के साथ (फाइल फोटो)

दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने टीवी सीरियल होस्ट सुहैब इलियासी को अपनी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले में सुहैब को 16 दिसंबर को दोषी करार दिया था।

Advertisment

कोर्ट ने सुहैब को 10 लाख रुपये पीड़िता के परिजनों को मुआवजा और 2 लाख रुपये हर्जाना भरने का आदेश भी दिया है।

बता दें कि सुहैब की पत्नी की हत्या सन 2000 में हुई थी। इस दौरान उन्हें कैंची से गहरा जख्म दिया गया था। बताया जाता है कि दोनों की शादी एक-दूसरे की मर्जी से हुई थी।

सुहैब पर पत्नी अंजू के घरवालों ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया था। परिजनों ने ही शिकायत में सुहैब पर हत्या का आरोप लगाया था।

और पढ़ें: टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहेब इलियासी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार

सुहैब इलियासी 90 के दशक के उन चर्चित चेहरों में से एक है जो कि टीवी पर छाए रहे हैं। सुहैब को क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो की शुरूआत करने वाले के तौर पर जाना जाता है। एक प्राइवेट टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले अपने इस शो में इलियासी अपराध और अपराधियों को टीवी पर सीरियल में दिखाते थे।

सुहैब दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई की है। वो टीवी क्राइम शो 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को होस्ट कर चुके हैं।

और पढ़ें: मोस्ट वांटेड की लिस्ट का खुलासा करने वाला खुद साबित हुआ अपराधी

HIGHLIGHTS

  • कड़कड़डूमा कोर्ट ने होस्ट सुहैब इलियासी को अउम्रकैद की सजा सुनाई
  • कैंची घोंपकर की थी पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया था दहेज उत्पीड़न का आरोप

Source : News Nation Bureau

Life Time imprisonment delhi Producer karkardooma court Suhaib Ilyasi न्यूज नेशन tv TV Serial Anju Ilyasi Murder Anju Ilyasi
      
Advertisment