दिल्ली: लड़के से मिलने गई 13 साल की बच्ची, पिता ने गुस्से में कर दी हत्या

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी की हत्या केवल इस बात पर कर दी क्योंकि वह किसी लड़के से बात कर रही थी।

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी की हत्या केवल इस बात पर कर दी क्योंकि वह किसी लड़के से बात कर रही थी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: लड़के से मिलने गई 13 साल की बच्ची, पिता ने गुस्से में कर दी हत्या

पिता ने की बेटी की हत्या (फाइल)

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक पिता ने अपनी 13 साल की बेटी की हत्या केवल इस बात पर कर दी क्योंकि वह किसी लड़के से बात कर रही थी।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुदेश (40) करावल नगर इलाके में दूध डेयरी संचालक है। सुदेश ने सख्त पूछताछ के बाद पुलिस को बताया कि उसकी 7वीं में पढ़ने वाली बेटी 7 मार्च की शाम अपने घर से मोमोज लेने के लिए निकली थी।

सुदेश ने बेटी का पीछा किया तो बेटी घर से थोड़ा आगे एक लड़के से मिल रही थी। सुदेश को देखकर लड़की के साथ खड़ा लड़का भाग गया, लेकिन सुदेश ने अपनी बेटी को बाइक पर बिठाया और ट्रॉनिका सिटी ले गया।

सुदेश ने वहां पर बेटी की गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में फेंक दिया।

और पढ़ें: कॉलेज से निकली छात्रा को युवक ने चाकू घोंपा, मौके पर ही तोड़ा दम

इसके बाद वह घर आकर सो गया। बाद में उसने अपनी बेटी के लापता होने की खबर पुलिस में दी। फिर लड़की के पिता ने ही बेटी के शव को ट्रॉनिका सेंटर में खोज निकाला।

पुलिस ने मामले में खोजबीन की तो लड़की बाइक पर बैठी हुई जाती दिखाई दी, बाइक सवार ने हैलमेट पहना हुआ था। पुलिस को बाइक और हेलमेट सुदेश की तरह मिलता-जुलता दिखाई दिया जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई जिसमें उसने हत्या की बात कबूल की।

आरोपी सुदेश ने पुलिस को बताया कि उसका इरादा लड़के को मारने का था। बेटी पर शक होने के बाद उसने रसोई से चाकू उठाया और बाइक लेकर बेटी की ओर चल पड़ा। वहां लड़का भाग गया जिसके बाद उसने बेटी की हत्या कर दी।

और पढ़ें: छह युवकों ने किया महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Source : News Nation Bureau

delhi Murder delhi crime news Kill daughter killed by father
Advertisment