मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में बल्ब लगाने को लेकर हुई कहा-सुनी के दौरान 65 साल के बुजुर्ग ने अपनी बहू का कथित रूप से गला रेत कर कत्ल कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतका की पहचान 33 साल की नीरजा के रूप में हुई है. वह गृहणी थी.पुलिस के मुताबिक, घटना, सोमवार रात को उनके घर पर हुई. घर का बल्ब लगाने को लेकर नीरजा और उसके ससुर भगतराम के बीच झगड़ा हो गया. महिला ने बल्ब को हटा दिया जो उसके ससुर ने लगाया था.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला अपने पति को लेकर अक्सर ससुराल वालों से झगड़ती थी जो मुश्किल से उनसे मिलने आता था. सोमवार की रात को बल्ब को लेकर हुआ झगड़ा बढ़ गया और नौबत हत्या तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़े: मुसलमानों को लेकर कांग्रेस के मंत्री ने क्या बयान दिया था, जानिए PM मोदी ने की थी इस वीडियो लिंक की बात
पूछताछ में भगतराम ने पुलिस को बताया कि वह खाना खा रहा था तभी वह आ गई तथा झगड़ा शुरू हो गया. अधिकारी ने बताया कि उसके हाथ में छुरी थी. किसी अप्रिय घटना से टालने के लिए भगतराम ने उससे छुरी छीनने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसका गला कट गया.
अधिकारी ने बताया कि महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि भगतराम थाने गए और घटना के बारे में बताया.
महिला अपने 10 साल के बेटे के साथ पहाड़गंज में अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी. उसका पति बीते सात साल से अलग रह रहा था.
HIGHLIGHTS
- ससुर ने बहू की गला रेतकर हत्या की
- बल्ब लगाने को लेकर ससुर और बहू में हुई थी लड़ाई
- महिला अपने पति को लेकर अक्सर ससुराल वालों से झगड़ती थी