दिल्ली डबल मर्डर: महिला फैशन डिजाइनर की चाकू घोंपकर हत्या, 3 गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त देवेंदर आर्य ने कहा कि दोनों शव गुरुवार को महिला के घर से मिले. उनके शव पर चाकू से वार के निशान थे.

पुलिस उपायुक्त देवेंदर आर्य ने कहा कि दोनों शव गुरुवार को महिला के घर से मिले. उनके शव पर चाकू से वार के निशान थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दिल्ली डबल मर्डर: महिला फैशन डिजाइनर की चाकू घोंपकर हत्या, 3 गिरफ्तार

दिल्ली डबल मर्डर: महिला फैशन डिजाइनर की चाकू घोंपकर हत्या

दक्षिण दिल्ली में स्थित एक फार्महाउस में गुरुवार को एक फैशन डिजाइनर और घरेलू नौकर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि हिरासत में लिए गए तीन संदिग्धों ने पुलिस स्टेशन जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. 53 वर्षीय माया लखानी ग्रीन पार्क में तुलसी क्रिएशन्स नामक एक बुटीक चलाती थीं और वसंत कुंज एनक्लेव में रहती थीं. महिला और उनके नौकर 50 वर्षीय बहादुर को मृत पाया गया.

Advertisment

पुलिस उपायुक्त देवेंदर आर्य ने कहा कि दोनों शव गुरुवार को महिला के घर से मिले. उनके शव पर चाकू से वार के निशान थे. 

आर्य ने एक बयान में कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगा कि बुधवार शाम को यह घटना हुई और गुरुवार सुबह निकटतम पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी गई.

आर्य ने कहा, "हमने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया. इसमें प्रमुख संदिग्ध राहुल अनवर भी शामिल था जो बुटीक में ही काम करता था."

और पढ़ें: दिल्ली: सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों ने की अश्लील हरकत, निर्वस्त्र होकर मचाया बवाल, केस दर्ज

अधिकारी ने कहा कि वह तीनों एक पुलिस स्टेशन में गए और देर रात 2.45 बजे अपना जुर्म कबूल किया. 

इसके बाद, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और खून से लतपथ शव बरामद किए.

आर्य ने कहा कि लखानी ने अपने घर में एक कार्यशाला स्थापित की थी जहां आरोपी अनवर दर्जी के रूप में काम करता था. उसने अपने सहयोगी रहमत और वसीम के साथ अपराध की योजना बनाई थी.

और पढ़ें:  फरीदाबाद में टाटा स्टील के मैनेजर को पूर्व कर्मचारी ने गोलियों से भूना, मौत

तीनों ने लखानी के घर से कीमती वस्तुएं भी चुरा ली और उनकी कार में बैठकर फरार हो गए.

Source : IANS

Delhi News delhi crime news Delhi Murder delhi fashion designer murder fashion designer murder vasant kunj murder
      
Advertisment