दिल्ली: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचे छापा मारने, लोगों ने की जमकर धुनाई

दिल्ली के मालवीय नगर में एक फर्जी इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम ने एक व्यापारी के घर पर छापा मारा। जब व्यापारी को इनके फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो इन्हे्ं घर में भी बंद करके सभी ने जमकर पिटाई की।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचे छापा मारने, लोगों ने की जमकर धुनाई

फर्जी आईटी अधिकारियों की पिटाई करते लोग

दिल्ली के मालवीय नगर में एक फर्जी इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम ने एक व्यापारी के घर पर छापा मारा। जब व्यापारी को इनके फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो इन्हे्ं घर में भी बंद करके सभी ने जमकर पिटाई की।

Advertisment

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के मालवीय नगर के बी1/26 के ग्राउंड फ्लोर पर एक इनकम टैक्स ऑफिसरों की टीम रेड डालने के लिए पहुंची। रेड के दौरान इन लोगों से घरवालों ने रेड वारंट पूछा तो ये नहीं बता पाए।

इतना ही नहीं जब इनसे आईडी कार्ड दिखाने को कहा गया तब भी बगले झांकते हुए नजर आए। इसके बाद इन लोगों ने घर के सीसीटीवी कैमरे बंद करना चाहा। इस पर परिवार वालों का शक यकीन में बदल गया कि ये कोई असली अफसर नहीं है।

और पढ़ें: शरद यादव गुट ने छोटू भाई वसावा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

इसी बीच इलाके के लोग इकट्ठा हो गए, और रेड डालने वालों की इनकम टैक्स विभाग में बात कराई गई तब वे जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद लोगों ने रेड के नाम पर घर में लूटपाट करने के शक में इन लोगों की जमकर धुनाई कर दी।

बाद में इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में पता लगाया है कि ये सभी लोग फर्जी हैं। इनमें से कोई भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नहीं है। पुलिस ने इस टीम के सभी 6 मेंम्बर्स को पकड़ लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण किशोरी अस्पताल में भर्ती

Source : News Nation Bureau

people officers Malviya Nagar delhi Income Tax Raid
      
Advertisment